Swing Treding Kya Hoti Hai | स्विंग ट्रेडिंग कैसे काम करती है | What Is The Swing Treding

Toofan Express News

Swing Treding Kya Hoti Hai | स्विंग ट्रेडिंग कैसे काम करती है | What Is The Swing Treding 

जो भी ट्रेडर या इन्वेस्टर शेयर मार्केट में पहली बार आता है तो उन्हें स्विंग ट्रेडिंग के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं होती है तो दोस्तों आझूम लोग जानेंगे की स्विंग ट्रेडिंग क्या है ( what is the Swing Treding )  स्विंग ट्रेडिंग को अच्छे से समझने के लिए इस ब्लोगको पूरा पढ़े | 

तो दोस्तों शेयर मार्केट में जो लोग नए है मैं उन्हें बता देना चाहता हु की ट्रेडिंग बहुत प्रकार की होती है जैसे Swing Treding, Intraday Treding, Option Treding, तो चलिए दोस्तो आज हम जानते की स्विंग ट्रेडिंग क्या होती है | 

स्विंग ट्रेडिंग क्या होती है ?

दोस्तों स्विंग ट्रेडिंग में हम किसी भी शेयर को खरीदते है तो उस शेयर को हम एक सप्ताह से या कई महीनो तक रखा जाता है जैसे हम लम्बे समय तक किसी कम्पनी के शेयर में इन्वेस्ट करते है और उसे  1 साल से लेकर  10 साल या उससे भी ज्यादा दिन तक इन्वेस्ट करते है Long Turm Investment में हमे ज्यादा समय तक रुकना पड़ता है, लेकिन स्विंग ट्रेडिंग में काम दिन में ही ज्यादा मुनाफा कमा सकते है | 

स्विंग ट्रेडिंग कैसे की जाता है ?

स्विंग ट्रेडिंग करने से पहले हम लोग देखते हैं की कोई भी कम्पनी का शेयर 1 Day या Weekly टाइम फ्रेम पर एनालिसिस करते है अगर कम्पनी का शेयर में कोई चार्ट पैटर्न बनता हैं या  ब्रेकआउट होता है या तो वह पर ट्रेडर काम दिनों के लिए कप्मनी के शेयर को खरीद लेते है जिससे उन्हें कम दिनों में ही ज्यादा मुनाफा कमा लेते है | 
 
स्विंग ट्रेडिंग स्ट्रेटजी: 
स्विंग ट्रेडिंग में हम 5% से 10% बहुत कम समय में लाभ कमा सकते हैं हालाकि आपको यह लाभ बहुत कम लग रहा होगा लेकिन अगर देखे तो हम लम्बे समय में ज्यादा मुनाफा मिलता है हालाकि स्विंग ट्रेडिंग में थोड़ा पैसा ज्यादा लगता है |

Share This Article
Leave a comment