Technical guruji income | Technical Guruji Biography| Technical Guruji Lifestyle ! 

ar1603029

Technical guruji income | Technical Guruji Biography| Technical Guruji Lifestyle !

दोस्तों यूट्यूब पर इंडिया के सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर्स पाने वाले टेक यूट्यूब है गौरव चौधरी जिन्हे हम Technical Guruji के नाम से जानते है गौरव ने अपनी नॉलेज के कारण यूट्यूब पर 1 साल के अंदर ही पहचान बना डाली गौरव भारत के नंबर 1 Tech Youtuber है दोस्तों आज हम जानेंगे Technical Guruji यानी की गौरव चौधरी की तो आप लोग इस ब्लॉग को पूरा पढ़े |

Technical guruji income | Technical Guruji Biography| Technical Guruji Lifestyle ! 

Technical Guruji Biography:

दोस्तों टेक्निकल गुरुजी का रीयल नाम है गौरव चौधरी इनका जन्म 7 मई 1991 को अजमेर राजस्थान में हुआ था और 2024 के हिसाब से 33 साल गौरव ने अपनी स्कूल की पढ़ाई Kendriya Vidyalaya school, राजस्थान से की और बताया जाता है की गौरव स्कूल में अच्छे स्टूडेंट्स में से एक थे और वह अपने क्लास के टॉपर थे गौरव पढ़ाई में अच्छे थे ही और साथ में ही गैजेट्स में भी काफी लगाव था और वह हमेशा गैजेट्स की जानकारी हासिल करने में मगन रहते थे गौरव जब 5 क्लास में थे तब उन्होंने पहली बार कंप्यूटर चलाया और यहां से उनका इलेक्ट्रॉनिक चीजों में काफी इंट्रेस्ट बढ़ गया गौरव ने अपनी ग्रेजुएशन इलेक्ट्रोलिक्स फील्ड में की है Technical University Rajsthan से ग्रेजुएशन पूरी होने के बाद गौरव ने और आगे पढ़ने का मन बना लिया और उन्होंने अपनी मास्टर Micro Electronic Birla Institute Or Technology And Science, Pilani Dubai से और यहां पर भी गौरव ने अपना बेस्ट देते हुए टॉपर का मेडल अपने नाम किया |

Technical Guruji Profession:

गौरव एक यूटुबर और बिजनेसमैन है |

Technical Guruji Career:

दोस्तों चलिए अब हम बाते करते है टेक्निकल गुरुजी के करियर के बारे में गुरुजी ने अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद अपनी एक कम्पनी खोली जिसपे उन्होंने सिक्योरिटी सिस्टम पर काम किया लेकिन इसके दौरान इनको यूट्यूब पर इंट्रेस्ट बढ़ गया गुरुजी Sharmaji Tech चैनल से काफी प्रभावित हुए और उनका मन किया की वह इस Youtuber से मिले और जैसे तैसे करके गुरुजी शर्मा जी से मिलने सफल हुए और गुरुजी ने शर्मा जी से यूट्यूब की सारी जानकारी हासिल कर ली और इन्होंने 18 October 2015 को अपने टेक्निकल चैनल की शुरुआत की और उन्होंने अपने चैनल का नाम रखा Technical Guruji और देखते ही देखते गुरुजी ने इंडिया में बेस्ट टेक YouTuber का भी टाइटल अपने नाम किया गुरुजी ने यूट्यूब पर नॉलेज के बदौलत ऐसी धूम मचाई की Youtube पर 1 साल के अंदर ही इनके चैनल पर 5 लाख Subscriber हो गए यूट्यूब के अलावा गौरव साथ ही साथ ओना बिजनेस भी संभालते थे और उनके लिए बिजनेस और यूट्यूब दोनो को संभालना काफी मुस्किल हो गया था लेकिन जैसे तैसे करके उन्होंने अपने दोनो काम बखूबी संभाले 2020 में गौरव ने देखते ही देखते अपने चैनल पर 17 Milion Subscribers हासिल कर लिए |

Technical Guruji Family:

तो चलिए दोस्तों अब मिलवाते है आपको गौरव चौधरी के Family से गौरव के भाई का नाम है प्रदीप चौधरी और इनके पापा है और मामी है और इनके दादी है |

Technical Guruji Income:

दोस्तों अब बात कर लेते है गौरव के इनकम की दोस्तो किसी भी Youtuber की Income अलग अलग चीजों पर डिपेंड करती है जैसे ब्रांड प्रमोशन स्पॉन्सरशिप और एडसेंस तो एकदम सटीक Income कितनी है वह तो हम आपको नही बता सकते वह तो टेक्निकल गुरुजी ही जानते होंगे लेकिन टेक्निकल गुरुजी Estimate Income Rs 4 To 6 Lacs रुपए तक होती है |

Technical Guruji House:

दोस्तों अब बात करते है टेक्निकल गुरुजी के घर की टेक्निकल गुरुजी अपने परिवार के साथ Palm Jumeirah, Dubai में रहते है |

Technical Guruji Cars & Bike Collection:

तो चलिए दोस्तों अब बात कर लेते है टेक्निकल गुरुजी के कार और बाइक Collection के बारे में गौरव के पास एक Porshe Panamera कार है जिसकी कीमत 2.11 करोड़ रूपये है गौरव के पास एक Audi a6 कार है जिसकी 60 लाख रुपए है गौरव के पास एक BMW 750 Li कार है जिसकी कीमत 1.5 करोड़ रुपए है इसके अलावा गौरव के पास Mercedes Benz ML500 कार ही है जिसकी कीमत 60 लाख रूपये है |

Share This Article
Leave a comment