Wpl 2024 points table | Tata wpl 2024 schedule | WPL New Point Table 2024 | 

ar1603029

Wpl 2024 points table | Tata wpl 2024 schedule | WPL New Point Table 2024 |

नमस्कार दोस्तों WPL 2024 का आज 14 वा मैच मुंबई इंडियंस बनाम यूपी वारिरर्स के बीच खेला गया और इस मैच में मुंबई इंडियंस ने यूपी वारियर्स को 42 रेनो से हराकर पॉइंट्स टेबल में कई बड़े उलट फेर कर दिए है जहा मुंबई इंडियंस पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है तो वही यूपी वारियर्स को पॉइंट्स टेबल में काफी बड़ा नुक्सान हुआ है तो वैसे में पॉइंट्स टेबल में कौन सी टीम कितने पाइट्स के साथ किस नंबर पर है और यहां से प्ले ऑफ में क्वालीफाई करने के लिए किस टीम को अब कितना मैच और जितना होगा सब जानकारी आज मैं आपको बताऊंगा तो आप लोग इस ब्लॉग को पूरा पढ़े |

Wpl 2024 points table | Tata wpl 2024 schedule | WPL New Point Table 2024 | 

5. GG Team Points Table:

दोस्तों WPL 2024 के पॉइंट्स टेबल में 5. नंबर पर है गुजरात है और गुजरात अब तक पांच मैच खेली है और पांच मैचों में सिर्फ 1 मैच में टीम ने जीत दर्ज की है जबकि 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है अभी इस टीम के पास टोटल 2 पॉइंट्स है गुजरात जाइंट्स का जो रन रेट है वह -1.278 है जोकि की बेहद खराब है इस तीन को 3 मैच में और खेलने है और आने वाले तीनो मैच को जीतने के साथ साथ अपना Net Run Rate काफी बेहतर करना होगा प्ले ऑफ में क्वालीफाई करने के लिए गुजरात जाइंट्स अपना अगला मैच 9 मार्च को मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलने वाली है |

4. UPW Team Points Table:

और यही पॉइंट्स टेबल पर चौथे स्थान पर यूपी वारियर्स यूपी वारियर्स को आज के मैच में मुंबई इंडियंस ने हरा दिया जहा यूपी वारियर्स अबतक 6 मैच खेली है और इन 6 मैचों में से सिर्फ 2 मैचों में इस टीम ने जीत दर्ज की है जबकि 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है अभी इस टीम के पास टोटल 4 पॉइंट्स है यूपी वारियर्स को जो Net Run Rate है -0.435 है जो की काफी खराब है अभी इस टीम को 2 मैच और खेलने है और यह दोनों के दोनों मैच में जीते के साथ साथ अपना Net Run Rate बेहतर करना होगा प्ले ऑफ में क्वालीफाई करने के लिए यूपी वारियर्स अपना अगला मैच कल दिल्ली कैपिटल के खिलाफ खेलेगी |

3. RCB TEAM Point Table:

जबकि पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर है रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर स्मृति मांधना की कप्तानी वाली टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर जो अब तक 6 मैच खेली है और इन 6 मैचों में से 3 मैच में इस टीम को हार मिली है जबकि 3 मैचों में इस टीम ने जबरजस्त जीत दर्ज की है अभी इस टीम के पास टोटल 6 पॉइंट्स है रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का जो Net Run Rate है +0.0238 है अभी इस टीम को 2 मैच और खेलने है और इन दोनो के दोनों मैच में इस टीम को जीत हासिल करनी होगी प्ले ऑफ में जगह पक्की करने के लिए वही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर अपना अगला मैच जो खेलने वाली है दिल्ली कैपिटल के खिलाफ 10 मार्च को |

2. MI TEAM Point Table:

जबकि दूसरे स्थान पर पहुंच चुकी है मुंबई इंडियंस की टीम मुंबई इंडियंस हरमन प्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम मुंबई इंडियंस जो अब तक 6 मैच खेल चुकी है और इन 6 मैचों में से 4 मैच में जबरजस्त जीत दर्ज की है जबकि 2 मैचों में इस टीम को हार का सामना करना पड़ा है अभी इस टीम के पास टोटल 8 पॉइंट्स है मुंबई इंडियंस का जो Net Run Rate है वह काफी बेहतरीन है +0.375 है अभी इस टीम को 2 मैच और खेलने है और इन दो मैचों में से कम से कम 1 मैच और इस टीम को जितना होगा प्ले ऑफ में क्वालीफाई करने के लिए अगर यह टीम दोनों के दोनों मैच में जीत दर्ज कर लेती है तो ऑफिसियल प्ले ऑफ में जगह पक्की कर लेगी मुंबई इंडियंस का अलगा मुकाबला गुजरात जाइटंस के खिलाफ खेला जाएगा |

1. DC TEAM Point Table:

जबकि पॉइंट्स टेबल में पहले नंबर पर बनी हुई है दिल्ली कैपिटल दिल्ली कैपिटल अब तक WPL 2024 में काफी अच्छा खेली है दिल्ली कैपिटल जी अब तक 5 मैच खेल चुकी और इन 5 मैचों में सिर्फ 1 मैच में इस टीम को हार मिली है जबकि 4 मैचों में इस टीम ने जबरजस्त जीत दर्ज की है अभी इस टीम के पास टोटल 8 पॉइंट्स है Net Run Rate जो है मुंबई इंडियंस से काफी ज्यादा बेहतर है +1.301 इस टीम का नेट रन रेट है अभी इस टीम को 3 मैच और खेलने है और इन तीन मैचों में से कम से कम 1 मैच में इस टीम को जीत दर्ज करनी होगी प्ले ऑफ में जगह पक्की करने के लिए और वही अगर आने वाले 3 मैच को जीत दर्ज कर लेती है तो यह टीम ऑफिशियली फाइनल में जगह बना सकती है वही दिल्ली कैपिटल अपना अगला मुकाबला जो खेलने वाली है यूपी वारियर्स के खिलाफ 8 मार्च को |

 

Share This Article
Leave a comment